कलेक्टर ने किया परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का निरीक्षण

 

मंडला, 4 दिसंबर 2024:
जिले में आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत चयनित 16 शालाओं में परीक्षा का आयोजन किया गया। इस सर्वेक्षण में कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा और जिला पंचायत के सीईओ श्रेयांश कूमट ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय और कन्या हाईस्कूल पड़ाव में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा संचालन की व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण, और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से चर्चा की और सर्वेक्षण की प्रक्रिया को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सर्वेक्षण से विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन करने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने में मदद मिलेगी।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद विश्वकर्मा, बीएसी संतोष झारिया और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता का आकलन करना और शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाना है।

Comments (0)
Add Comment