दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा मोहगांव अस्पताल मे 1 वाटर कूलर और 50 कुर्सी 06 थ्री शीटर चेयर 03 ऑफिस टेबल 5 पंखे 4 अलमारी 2 भील चेयर 2 स्टेचर 1 वाटर फिल्टर 2 रेक 10 हॉस्पिटल बेड 01 वाटर कूलर वितरण किया गया
मोहगांव क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा एक अभियान के तहत शासकीय अस्पताल में 1 वाटर कूलर और 50 कुर्सी 06 थ्री शीटर चेयर 03 ऑफिस टेबल 5 पंखे 4 अलमारी 2 भील चेयर 2 स्टेचर 1 वाटर फिल्टर 2 रेक 10 हॉस्पिटल बेड 01 वाटर कूलर भेंट की गई इस कार्यक्रम मे बी एम ओ डॉ कमलेश झिकराम, अमित भलावी जिला पंचायत सदस्य शिवपूसाम, भाजपा मंडल महामंत्री राजाराम चक्रवर्ती सरपंच गुड्डी बाई भारतीया- एस एस मरकाम के साथ अस्पताल के अभी स्टाफ उपस्थित रहे, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के जोनल मैनेजर ए.बी प्रसाद, लाइजन ऑफिसर बुंदेला डिवीज़नल मैनेजर – सोमसिंह राजपूत, क्षेत्रीय प्रबंधक -रामेश्वर रोकडे, शाखा प्रबंधक-नरेश पटेल विनोद डहरिया प्रदीप बेंद्रे सपोर्ट टीम अभिषेक यादव उपस्थित रहे !
आकाश चक्रवर्ती मोहगांव