दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- किसानों के कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकर खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू हो गई। वैसे तो धान की खरीदी की प्रारंभ तिथि 2 नवंबर को तय की गई थी परंतु किन्हीं कारणों से कुछ दिन बाद बुधवार को धान की खरीदी प्रारंभ कर दी गई ।नगर के परड़िया डोंगरी स्थित खेल मैदान में धान की खरीदी का शुभारंभ पूजा पाठ कर किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी और क्षेत्रीय किसान सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।शुभारंभ के मौके पर भारत माता जी की तस्वीर पर ज्योत प्रज्ज्वलित कर स्थानीय पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। धान की खरीद में उपयोग लिए जाने वाले तराजू एवं अन्य उपकरणों की पूजा की गई।जिसके बाद धान उपार्जन केंद्र बजाग में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति बी पैक्स मेहंदवानी के द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद प्रारम्भ की गई। इस मौके पर तहसीलदार भरत सिंह बट्टे, जी पी द्विवेदी नोडल अधिकारी जिला कॉपरेटिव बैंक ,संतोष साहू समिति प्रबंधक,,संतोष बघेल केंद्र प्रभारी, नंद कुमार साहू प्रबंधक बजाग ,,गुरु साहू ऑपरेटर, बिलाईखार सरपंच राजेंद्र मार्को,चूरामन साहू सहित बड़ी संख्या में किसान आदि मौजूद रहे।