मंडला 11 दिसंबर 2024
जेल अधीक्षक श्री संजय सहलाम जिला जेल मण्डला द्वारा बताया गया कि जिला जेल मण्डला में अतंर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट मण्डला के 12 आचार्यों की सन्निधि में श्रीमदभगवद् गीता के अध्याय 1, 11, 12 एवं 15 के पाठ का सार बंदियों को बताया गया। कर्म योग अध्याय का सस्वर पाठ तथा हवन कराया गया। गुरूकुल के आचार्य भीमदेव द्वारा बंदियों को साहित्य एवं पुस्तकें देकर गीता का महत्व बताया गया। श्रीमदभगवद् गीता के सस्वर पाठ में काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल जिलहरी घाट मण्डला के आचार्य जेल अधीक्षक श्री संजय सहलाम, डॉ. श्री ईशान अग्रवाल एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।