निवास में रैन बसेरा के लिए 0.03 हेक्टेयर भूमि आवंटित

 

 

मंडला 2 अप्रैल 2025

मध्यप्रदेश शासन की संवेदनशीलता एवं जनकल्याण की मंशा अनुरूप न्यायालय कलेक्टर द्वारा निवास तहसील के पटवारी हल्का नंबर 36, ग्राम निवास की भूमि खसरा नंबर 352/1, रकबा 11.92 हेक्टेयर शासकीय नजूल में से रकबा 0.03 हेक्टेयर भूमि नगरीय निकाय निवास को रैन बसेरा भवन निर्माण के लिए आवंटित की गई। नगर परिषद निवास द्वारा रैन बसेरा भवन निर्माण के प्रयोजन के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव एसडीएम निवास को प्रस्तुत किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी निवास द्वारा आवश्यक कार्यवाही उपरांत प्रकरण अनुशंसा सहित अपर कलेक्टर न्यायालय को भेजा गया था। इसके आधार पर नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक में उक्त प्रस्ताव पारित किया गया।

Comments (0)
Add Comment