मंडला 2 अप्रैल 2025
कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महाराजपुर में आयोजित प्रवेशोत्सव अंतर्गत ’भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि आपको नियमित रूप से पढ़ाई करनी है और इसके लिए अनुशासन का पालन करना है। रेगुलर पढ़ने वाले बच्चे कभी असफल नहीं होते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध वाक्य ’उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ को कोड करते हुए कहा कि हमें अपना लक्ष्य तय करना है और उसके अनुरूप अपनी तैयारी शुरूआत से ही करनी होगी। 9वी से 12वी तक की पढ़ाई आपका भविष्य तय करती है। इसलिए इस काल में गंभीरतापूर्वक पढ़ाई करना अत्यंत आवश्यक होता है। कहीं पर भी आपसे दसवी की मार्कशीट दिखाने को कहा जाता है वास्तविक अर्थों में यहीं से आपके कैरियर की नीव पड़ती है। टेस्ट की तैयारी के संबंध में बच्चों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी शिक्षक पहले से बताकर टेस्ट लेते हैं उसमें सभी बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं लेकिन कभी सरप्राईज टेस्ट होते हैं उनमें वही बच्चे सफल होते हैं जो नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं।
चर्चा के दौरान उपस्थित छात्राओं ने कलेक्टर ने अपनी जिज्ञासाएं भी पूछी, जिस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 12वी के बाद स्नातक तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए आपको मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। अपनी रूचि के अनुसार उस क्षेत्र का चयन करें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं। आपकी सफलता से आपके माता-पिता, गुरूजन, रिश्तेदार और मित्रगण सभी खुश होते हैं। जिंदगी में मेहनत तो करनी होगी। यह आप पर निर्भर है कि आप मेहनत कब से शुरू करते हैं।
छात्राओं को वितरित की गई पाठ्यपुस्तकें
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान ’स्कूल चलें हम’ अभियान अंतर्गत नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उपस्थित छात्राओं को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महाराजपुर में पाठ्यपुस्तक वितरण की शुरूआत कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सांकेतिक रूप से 2 छात्राओं को पुस्तकों का सेट देकर की। इस अवसर पर एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, डीपीसी श्री अरविंद विश्वकर्मा, बीईओ श्री रंजीत गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कपिल तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।