दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजब और गजब तरीक़े से पाईप लाइन बिछाई जा रही हैं और जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्रामीण अंचलों में अजब गजब नल जल योजना से ठेकेदार विभाग के साथ मिलकर मनमानी करने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं। ग्रामीण अँचलों में जलजीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति हेतु गांव गांव पाइप लाइन बिछाने के कार्यों में कई तरह की विसंगतियां देखने को मिल रही है ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर शुद्धपेयजल मुहैया कराने की कवायद में लोगो के हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों को फायदा तो मिलने से रहा है उल्टे इनके द्वारा किए जा रहे मनमानी पूर्वक कार्य लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रहे है ऐसा ही मामला जनपद पंचायत के ग्राम वनग्राम खमेरा में देखने को मिला जहां पर कार्य एजेंसी द्वारा पानी सप्लाई हेतु लगभग एक किमी से भी ज्यादा दूरी की लंबाई वाले एरिया में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है परंतु ठेकेदार द्वारा गांव के लोगों के हितों की अनदेखी कर लापरवाही पूर्वक काम को अंजाम दिया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि खमेरा के बैगान टोला, नीचेटोला से ऊपर टोला स्कूल तक बिछाए जा रही पाइप लाइन को मुख्य मार्ग के बीचों बीच खोदकर पाइप बिछा दिया गया है जबकि नियमानुसार सड़क के दोनो ओर किनारे पर गड्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य किया जाना था कार्य एजेंसी द्वारा ऐसा नहीं करते हुए मुख्यमार्ग के मध्य में जे सी बी की मदद से सड़क की मिट्टी निकाल कर पाइप बिछा दिए गए है पाइप बिछाने के बाद सही ढंग से मिट्टी की पिचिंग नहीं की गई है ग्रामीणों की माने तो बरसात के मौसम में पानी के दबाव में बिछाए गए पाइप के बाहर निकल जाने की संभावना है वही पानी के प्रवाह में मिट्टी का कटाव होने से सड़क के नाले में तब्दील हो जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता जिससे मार्ग में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और ग्रामीणों को एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाना दूभर हो जाएगा।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जहा सड़क किनारे पाइप डाले गए है वहां भी पाइपों को मिट्टी से नहीं ढका गया है।सड़क के ऊपर पाइप नजर आ रहे है जिससे आवाजाही करने वाले वाहनों के चपेट में आकर टूटने की संभावना है ग्रामीणों ने ग्राम खमेरा में पानी की टंकी के निर्माण में उसकी मजबूती को लेकर भी सवाल उठाए है उनका कहना है कि टंकी निर्माण में भी कार्य एजेंसी द्वारा कोताही बरती जा गई है।टंकी के निर्माण के सही ढंग से पानी की तराई नहीं किए जाने से टंकी के ढांचे में सीमेंट की पकड़ ढीली हो गई है और निर्माण कमजोर हो हुआ है
इनका कहना है।
सड़क में बेतरतीब ढंग से बीच में खुदाई कर पाइप बिछाए गए है कई स्थानों पर सड़क के ऊपर ही पाइप दिखाई दे रहे है बरसात में पानी के प्रवाह में सड़क की मिट्टी बहने की संभावना है।
जगत सुरेश्वर
ग्राम खमेरा डिंडौरी