रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पानी के लिए त्राहि त्राहि होने वाली है हाहाकार मचाने वाला है पानी की समस्या से लोग अब गर्मी में परेशान होने वाले हैं यूं तो इस जिले में हमेशा पानी की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है सही तरीके से पेयजल संकट का निवारण इस जिले में नहीं किया जा रहा है इस संबंध में चर्चा चल रही है कि सभी जल स्रोतों को गर्मी का मौसम को दृष्टिगत रखते हुए संरक्षित व सुरक्षित नहीं किया जा रहा है पेयजल की समस्या को सुलझाने के लिए कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है यही वजह है कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन इस जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है इस मिशन अंतर्गत सिर्फ लापरवाही धांधली और मनमानी हो रही है और सभी जवाबदार हाथ पै हाथ रखे हुए बैठे हुए हैं शर्म की बात यह है कि इस जिले में इसी विभाग की मंत्री हैं इसके बावजूद भी पानी की समस्या नहीं सुलझा पा रही है लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार मंत्री इस जिले में पानी की समस्या को सुलझाने के लिए सही प्रयास क्यों नहीं कर पा रही है मंत्री को लेकर लोगों में नाराजगी पनप रही है मुख्य सचिव भी यहां पर आए हुए थे वह भी कुछ खास नहीं कर पाए परिणाम स्वरूप आज भी इस जिले में जल जीवन मिशन की दुर्गति दूर नहीं हो पा रही है मिशन के अंतर्गत काम अधर में लटके हुए हैं मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत सही काम नहीं किया गया है उनके पूरे काम के जांच की जरूरत है पाइपलाइन सही तरीके से नहीं बिछाई गई है पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जा रही है प्रत्येक घरों में कनेक्शन नहीं किया गया है ढेर सारे काम अधर में लटके हुए हैं और शासन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है यह सब एक ग्राम का मामला है ऐसे अनेक ग्राम इस जिले में है जहां पर जल जीवन मिशन के काम सही तरीके से नहीं किया जा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जन अपेक्षा है सरकार पानी की समस्या इस जिले में सुलझा कर जल जीवन मिशन के सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कराई जाए और नल जल योजना के माध्यम से प्रत्येक ग्रामों व नगर में पानी की सप्लाई शुरू की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।