रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले की जनपद पंचायत बीजाडांडी से लेकर पंचायतो में लूट मची है ! सरकार के खजाना में डांका डाल तिजोरी भरने में आमादा है, लूट खसौट का खेल सरेआम चल रहा है, ऐसा ही मामला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बारंगदा का है ! पंचायत द्वारा सलैया (माल ) में 15वे वित्तीय से लगभग एक लाख चालीस हजार लागत से 50 मीटर सी.सी सड़क निर्माण कराया जा रहा है! जिसमे सरकार के पैसो की खुलेआम होली खेल लूट सको तो लूट की निति सरेआम चल रही है ! वही स्थानीय लोगो ने बताया है, कि सीसी सड़क में स्टीमेट अनुसार काम नहीं कराया जा रहा मन माफिक कार्य चल रहा है ! सड़क की मोटाई 2 से 3 इंच है ! रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया गया बाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है न गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा हैं, बनी सड़क पर तराई भी जब की जाती जब कोई आने वाला होता है और सड़क कई जगह से उखड़ने भी लगी है! मसाला बनाने में डस्ट कई मात्रा कम है जिससे गिट्टी अलग दिखाई दे रही है ! घटिया से महा घटिया कार्य किया जा रहा है आने वही बरसात में सड़क की गुणवत्ता पूरी पोल खोल देगी सड़क की लम्बाई भी कम मापी गई है जो जाँच का विषय है बताया यह भी गया उपयंत्री लेआउट बस डालने आया था फिर एक भी बार देखने नहीं आये कार्य कैसा चल रहा है !
वही सूत्र बताते यह कि मौके पर उपयंत्री जाकर काम नहीं देखते है और घर बैठे ही मूल्यांकन हो जा रहा हैं सरपंच सचिव उपयंत्री मिलकर सरकार के खजाना से स्वयं की तिजोरी भरने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं जन मानस की मांग है की सड़क की निष्पक्ष जाँच करा जिम्मदारों पर उचित कार्यवाही की जावे। जिससे स्थानीय जनो को गुणवत्तापूर्ण सड़क और सरकारी धन का सही उपयोग हो सकें।