मंडला 4 अप्रैल 2025
रक्तदान महादान के भाव को चरितार्थ करते हुए आईटीआई आमानाला के प्रशिक्षक, स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने 19 यूनिट रक्तदान किया। आईटीआई के प्राचार्य आरएस वरकड़े ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती सिकलसेल की बीमारी, अन्य गंभीर व्याधियों से ग्रसित मरीज अथवा गर्भवती महिलाओं को खून की कमी होती है, ऐसे मरीजों के उपचार के लिए रक्तदान जीवनदान का कार्य करता है। इसी भाव को देखते हुए आईटीआई स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने रक्तदान करने का निर्णय लिया था जिला चिकित्सालय के सहयोग से 19 यूनिट रक्त का दान किया गया है।