सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराएं – कलेक्टर

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

 

 

मंडला 7 अप्रैल 2025

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराएं। सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाएं। इस सप्ताह के अगले 3 दिवस में दैनिक आधार पर अपने लक्ष्य निर्धारित कर फॉलोअप लें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन विभागों ने पिछले एक सप्ताह में डेली रिपोर्ट अपडेट नहीं की है उन पर जुर्माने की कार्यवाही करें। सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि एट्रीब्यूट में किसी की शिकायतें न जाएं अन्यथा यही शिकायतें समाधान में शिफ्ट हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि 50 दिवस एवं 100 दिवस वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान दें और संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं।

उच्च न्यायालय के अवमानना प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कटेम्प्ट के प्रत्येक प्रकरण में कम्पलाईंस सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डब्ल्यूपी के प्रकरणों के विषय में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों में गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर समुचित जवाब न्यायालय में प्रस्तुत करें जिससे संबंधित प्रकरण के कटेम्प्ट से बचा जा सके। रबी उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र से प्रतिदिन की खरीदी, परिवहन तथा भुगतान संबंधी रिपोर्ट दैनिक आधार पर जिले में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। संबंधी टीमें प्रतिदिन उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण करें तथा बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण करें। समस्त अनुविभागीय अधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण आवश्यक रूप से करें। बैठक में उन्होंने समस्त नगरीय क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगवाएं। आगामी 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त विभाग पूर्ण हो चुके कार्यों तथा नवीन शिलान्यास के संबंध में जानकारी आज शाम तक जमा कराएं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत जोड़ों के पंजीयन के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पंजीयन की गति तेज करें। मंडला शहरी, बम्हनी शहरी, नैनपुर शहरी, नैनपुर ग्रामीण तथा मंडला ग्रामीण के अतिरिक्त भी सीमावर्ती क्षेत्रों से जोड़ों का पंजीयन कराएं। आगजनी की घटनाओं को देखते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र के टेंकरों में पानी भरकर रखें जिससे आपात स्थिति में फायरब्रिगेड को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में धरतीआबा, परिवहन व्यवस्था, जनधन खाते, जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान, पेयजल, समग्र ई-केवाईसी, ई-ऑफिस, प्रवेश उत्सव, नरवाई, बोरवेल खनन, अंतर्विभागीय बिन्दु आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम तथा जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment