8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन

जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक संपन्न

 

 

मंडला 7 अप्रैल 2025

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में जीवन के प्रथम एक हजार दिवस केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन जिला योजना भवन में किया गया। जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान गर्भकाल में गर्भवती माता से लेकर बच्चे के जन्म, टीकाकरण, स्तनपान सहित 2 वर्ष की आयु तक विशेष देखभाल पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही पोषण ट्रेकर ऐप के माध्यम से प्रत्येक शिशु की ट्रेकिंग कराई जायेगी। समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली आदि के विषय में जानकारियाँ दी जायेंगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ बच्चे स्वस्थ समाज के नीव होते हैं, इसलिए इस पखवाड़े में जागरूकता गतिविधियों का विधिवत आयोजन कराएं। समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन जैसे विषयों पर अभिभावकों को प्रशिक्षित करते हुए फास्टफूड, जंकफूड आदि के दुष्परिणामों के बारे में आवश्यक रूप से जानकारी दें। सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम उपस्थित रहे।

 

प्रतिदिन आयोजित होंगी विविध गतिविधियाँ

 

पोषण पखवाड़ा 2025 के दौरान 8 से 22 अप्रैल 2025 तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, इसके अंतर्गत 8 अप्रैल को प्रभातफेरी, पोषणशपथ, गोदभराई दिवस, गर्भवती महिला की पोषणथाली का प्रदर्शन, गर्भावस्था के दौरान आयरन एवं कैल्सियम के दवाओं के सेवन की उपयोगिता, टेकहोम राशन का वितरण, स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन, गर्भवती महिलाओं का वजन एवं ऊँचाई, पोषण ट्रेकर में प्रविष्टि, शिशु एवं माताओं में संक्रमण रोकने जैसे विषयों पर गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। 9 अप्रैल को साईकिल रैली, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के साथ पोषण ट्रेकर में हितग्राही मॉडल पर चर्चा, हितग्राही मॉड्यूल के उपयोग से एफआरएस, छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन कराए जाएंगे। 10 अप्रैल को पोषण की डिजिटल निगरानी हेतु संवाद, पोषण स्तर एवं पूरक पोषण आहार की निगरानी, गृहभेंट, पोषण ट्रेकर के हितग्राही मॉड्यूल का प्रदर्शन, साईकिल रैली, बच्चों और किशोरियों के लिए एनीमिया जागरूकता, 5 वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को आयरन की दवा, हाँथ धुलाई, ओआरएस एवं जिंक अनुपूरक का महत्व आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 11 अप्रैल को बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी, पोषण स्तर के संबंध में परिवार जागरूकता, चिन्हित कुपोषित बच्चों की ब्.ड।ड कार्यक्रम में पंजीयन एवं प्रबंधन जैसे विषयों पर आधारित गतिविधियां की जायेंगी।

Comments (0)
Add Comment