मंडला 7 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नवीन आपराधिक कानूनों की मासिक समीक्षा की। उन्होंने जिलावार जानकारियाँ लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। नक्सल प्रभावित मंडला, बालाघाट तथा डिंडौरी जिले में मोबाईल टावर्स और कनेक्टिविटी के विषय में उन्होंने कहा कि इसकी रीच बढ़ाएं। सीमावर्ती क्षेत्रों में जहाँ मध्यप्रदेश से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ की सीमा लगती है, वहां पर सुरक्षा कड़ी करें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान स्पेशल डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन श्री पंकज श्रीवास्तव, आईजी बालाघाट श्री संजय कुमार सिंह, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट उपस्थित रहे।