मंडला 7 अप्रैल 2025
कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्थित करें। चिलमन चौक और तहसील चौराहा पर अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नगरपालिका कॉप्लेक्स में दोनों ओर वाहन पार्किंग के लिए मार्किंग कराई गई है, निर्धारित मार्किंग के बाहर खड़े वाहनों को जप्त करें और नियमानुसार चालानी कार्यवाही करें। शहर में यात्री बसें यहाँ-वहाँ अनावश्यक रूप से खड़ी की जाती हैं, जिससे भी यातायात बाधित होता है, इसके लिए मंडला से जबलपुर, मंडला से सिवनी तथा मंडला से बिछिया-डिंडौरी की ओर आवश्यकतानुसार एक या दो अस्थाई स्टॉप तय करें, जिससे यात्री बसें निर्धारित स्थानों पर ही खड़ी हों। अन्यत्र खड़ी होने वाली बसों पर चालानी कार्यवाही करें। शहरी क्षेत्र में सड़कों पर खड़े खटारा वाहन जो लम्बे समय से सड़कों पर पार्क हैं उन्हें जप्त कर निलामी की कार्यवाही कराएं। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व, नगरपालिका एवं पुलिस की टीमें रोस्टर के आधार पर शहर का औचक भ्रमण करें एवं यातायात को व्यवस्थित कराएं। स्कूल बसों के विषय में जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूल बसों की फिटनेस चैक कराएं। बसों में कैमरा एवं जीपीएस आदि के लिए भी स्कूल प्रबंधन को निर्देशित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, जिला परिवहन अधिकारी श्री विमलेश कुमार गुप्ता, सीएमओ नगरपालिका श्री गजानंद नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।