मंडला 7 अप्रैल 2025
कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में एसटी, एससी अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अधिनियम अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों तथा उनके संबंध में की गई कार्यवाही के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र उपलब्ध न होने के कारण प्रकरण लम्बित हैं, उन्हें अनुविभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाएं और समय पर जाति प्रमाण पत्र जारी कराएं। रोजगार के विषय में समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि उक्त प्रकरण में मृतक की पत्नि को एक माह के भीतर नियमानुसार रोजगार दिलाने की कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि बंधुआ मजदूरी एवं पलायन के विषय में जानकारी अद्यतन रखें। बाहर काम के लिए जाने वाले परिवारों से भी सतत संपर्क बनाए रखें। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।