रेवांचल टाईम्स – मंडला, भुआ बिछिया में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खेरमाई माता मंदिर, वार्ड नं 14, भुआ में प्रतिवर्ष की तरह सनातन हिन्दू नववर्ष, विक्रम संवत 2082, चैत्र शुक्ल पक्ष में नवरात्रि के परमपावन पर्व के शुभअवसर पर ज्वारे-कलश की स्थापना की गई। नगर पंचायत भुआ बिछिया एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुजन, मातृशक्तियां खेरमाईमाता के मंदिर में कलश, शीतला तथा खप्पर बोने हेतु बड़ी संख्या में आए। मंदिर को एवं मोहल्ले की सारी गलियों को प्रकाशमय किया गया, स्वागत द्वार लगाए गए। नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक खेरमाई मंदिर में पंडा एवं सभी स्थानीय श्रद्धालुजनों, मातृशक्तियों द्वारा प्रतिदिन भजन, जस गायन कार्यक्रम संपन्न हुए। सभी सनातनी बंधुओं एवं माताओं-बहनों द्वारा रोज सुबह शाम भव्य आरती के साथ माता जगतजननी जगदंबा के दरबार में पूजन अर्चन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष खेरमाई मंदिर में श्रद्धालुजनों द्वारा 62 कलश, 09 शीतला, 71 खप्पर बोए गए। नवरात्रि के नौवें दिन माताओं एवं कन्याओं द्वारा विसर्जन कार्यक्रम के चल समारोह में कलश, शीतला, खप्पर को सिर में रखकर जलविहार हेतु स्थानीय एनीकट जलकुंड में ले जाया गया। इस प्रकार खेरमाई मंदिर भुआ का नवरात्रि पर्व विधि विधान से संपन्न हुआ। संपूर्ण नवरात्रि के कार्यक्रम में आसपास के सभी क्षेत्रों से समस्त नगरवासी श्रद्धालुजन, मातृशक्तियां शामिल रहे।