रेवांचल टाईम्स – मेहदवानी के बैगान टोला मैं सूखा, अमृत सरोवर, गर्मी में ग्रामीणों को सता रही जल संकट की चिंता डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इन दिनों गर्मी आते ही ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ रहा है हम बात कर रहे हैं मेहंदवानी के बैगान टोला की जहां लगभग 24 लाख की लागत से निर्मित अमृत सरोवर योजना सरपंच सचिव उपयंत्री और जनपद में बैठे उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जिम्मेदारों की जेब में समा गया अमृत सरोवर जिम्मेदार कौन गर्मी के शुरुआती दिनों में ही जनपद महेंदवानी के बैगान टोला गांव में अमृत सरोवर पूरी तरह सूख गया है यह स्थिति केवल स्थानीय ग्रामीण बल्कि पर्यावरणविदों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है जल संकट के चलते लोगों को आने वाले महीना में कठिनाइयों का भारी सामना करना पड़ सकता है बैगान टोला गांव में अमृत सरोवर जल संरक्षण के उद्देश्य से बनाया गया था लेकिन अब यह सूख चुका है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अमृत सरोवर से ग्रामीणों को पानी और कृषि कार्य के लिए पानी मिलता था लेकिन अब इसका पानी पूरी तरह से खत्म हो गया है इससे न केवल पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है बल्कि आसपास के पर्यावरणी संतुलन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है ग्रामीणों का मानना है कि क्षेत्र में वृक्षों की संख्या लगातार काम हो रही है जिससे तापमान में वृद्धि हुई है पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और पर्यावरण संतुलन से जल स्तर गिरने की समस्या हो रही है स्थानीय निवासी जल संकट से बहुत चिंतित हैं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पानी के बिना फैसले सूख जाएगी और पशुओं के लिए भी संकट खड़ा हो जाएगा और ग्रामीणों ने बताया कि पीने का पानी भी हमें काफी दूर से लाना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन से कई बार मांग की है कि अमृत सरोवर को फिर से भरने के लिए कोई समाधान निकाला जाए लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि अमृत सरोवर की देखभाल ठीक ढंग से नहीं की गई जिससे यहां पूरी तरह सूख गया और जिम्मेदारों की लापरवाही और कमीशन खोरी के चलते यहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
जिले में अमृत सरोवर योजना बनी भ्रष्टाचार की योजना अमृत सरोवर जल संरक्षित करने नहीं किए गए समुचित प्रबंधन….
