रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन करने आये नये स्व सहायता समूह के द्वारा उन्तीस वर्षों से काम करते आ रहे रसोईया के काम से हटाए जाने पर रोक लगाने के लिए जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम और जिला पंचायत पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम मंगलवार 8 अप्रैल को पूरे विश्वास के साथ आवेदन पत्र सौपे हैं।
सौंपे गए आवेदन में दोनों रसोईयों के द्वारा निवेदन किया गया है,कि दो रसोईया सिया बाई और सुशीला बाई एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला रमतिला विकासखंड बीजाडांडी में 1995 से यानी 29 वर्षों से लगातार काम करते आ रहे हैं,पर पहले से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन करते आ रहे समूह के द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन का काम बंद कर दिए जाने के कारण एक वर्ष पहले नया स्व-सहायता समूह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन का काम चालू किया है।जो पहले से मध्यान्ह भोजन पकाने का काम करते आ रहे दोनों रसोईयों को काम से अलग करके नये रसोईया काम पर रखने की कार्यवाही करके भोजन बनाने का काम नहीं करने दे रहे हैं। दोनों रसोईयों ने आगे यह भी बताया है,कि हम स्कूल आना लगातार जारी रखे हुए हैं।जबकि इस नये स्व-सहायता समूह के द्वारा इन दोनों रसोईयों को काम से अलग कर देने के लिए कार्यवाही भी कर दिये जाने की जानकारी मिल रही है। लंबे समय से यहां पर सेवाएं देते आ रहे इन दोनों रसोईयों को परिवार चलाने के लिए इस काम से मिलने वाले मानदेय से बहुत मदद मिलती है। आवेदन में मांग की गई है,कि रसोईया सिया बाई और सुशीला बाई को काम पर बनाए रखा जाए। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय बीजाडांडी को भी 18/19 फरवरी 2025 को आवेदन दे चुके हैं,पर हमको रसोईया के काम से निकालने की धमकी देना नए समूह के पदाधिकारियों के द्वारा बंद नहीं हो रही है।
रसोईया काम से नहीं हटाए जाने सिया और सुशीला ने लगाया जनसुनवाई में गुहार
