ग्राम पंचायत सरहरी में भक्ति भाव से विसर्जित हुई माता के जवारे….

ग्राम पंचायत सरहरी में भक्ति भाव से विसर्जित हुई माता के जवारे….

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी में भक्ति भाव से विसर्जित किए गए माता के जवारे 9 दिन चैत्र नवरात्रि के उपरांत आज सरहरी ग्राम पंचायत में माता के जवारे बड़े ही भक्ति भाव के साथ विसर्जन किए गए इसी के साथ नगर में भी बड़े धूमधाम से जवारे विसर्जन का कार्यक्रम किया गया प्राचीन देवी मडिया सरहरी ग्राम पंचायत में मोहन पांडा द्वारा भक्ति भाव के साथ गाल में त्रिशूल छेद कर जवारे बड़े भक्ति भाव से विसर्जन करने निकलते हैं गांव की छोटी-छोटी गलियों से से होते हुए देवी मडिया स्थित तालाब पर पहुंचा जहां पर विधि विधान से जवारे का विसर्जन किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीण उपस्थित रहे विभिन्न समितियां एवं श्रद्धालु जनों के द्वारा जगह भंडारे का आयोजन किया गया था संपूर्ण नगर से लेकर गांव तक जवारे का विसर्जन का कार्यक्रम किया गया ।

Comments (0)
Add Comment