मंडला 9 अप्रैल 2025
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव ने कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में गेहूँ उपार्जन 2025-26 की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा में उन्होंने कहा कि उपार्जन के काम में तेजी लानी है इसके लिए सभी केन्द्रों में स्लॉट बुकिंग की गति तेज कराएं। पंजीयन का बुधवार को आखिरी दिन है, सभी पंजीकृत कृषकों का शतप्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराएं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों की समितियों का प्रतिदिन फॉलोअप करें। उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि स्लॉट बुकिंग के बावजूद किसान फसल लेकर केन्द्रों में नहीं आ रहे हैं इसके लिए फॉलोअप किया जाना जरूरी है। उपार्जन के बाद कृषकों के खाते में भुगतान समय पर पहुंचे इसके लिए स्वीकृति पत्रक समय पर जारी कराना सुनिश्चित करें। ई-पीओ पेंडिंग न रखें, यदि इसकी पेंडेंसी रखेंगे तो कृषकों का भुगतान विलंबित होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि नॉन एफएक्यू गेहूं किसी भी स्थिति में क्रय नहीं किया जायेगा, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। खरीदी के साथ-साथ परिवहन भी प्रारंभ करें ताकि अधिक स्टॉक केन्द्रों में न रहे। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक शनिवार भी स्लॉट बुकिंग की जायेगी एवं केन्द्रों में उपार्जन किया जायेगा।
30 तक ई-केवाईसी के लिए चलेगा विशेष अभियान
वीडियो कॉन्फ्रेंस में पीएस ने कहा कि सभी खाद्यान्न पात्रतापर्चियों की ई-केवाईसी की जानी है, शतप्रतिशत परिवारों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। एक मई से स्मार्ट पीडीएस प्रस्तावित है इससे पहले 100 प्रतिशत ई-केवाईसी करने का लक्ष्य रखा गया है, इसका उद्देश्य अस्तित्वहीन/दोहरे/मृत हितग्राहियों का विलोपन कर वास्तविक हितग्राहियों का पहचान करना है। प्रत्येक पीडीएस दुकान पर उपलब्ध ईओएस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। आगामी 30 अप्रैल तक सभी ग्रामों में सेचुरेशन मोड पर इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। कॉन्फ्रेसिंग के दौरान एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट सहित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।