मंडला 9 अप्रैल 2025
सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांस कूमट के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन की विविध गतिविधियां की जा रही है। इसी कड़ी में निवास विकासखंड के ग्राम भदारी में श्रमदान कर नदी की सफाई की गई। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रा, समिति के सदस्य, नवांकुर संस्था के द्वारा गौर नदी में यह स्वच्छता गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान विकासखंड समन्वयक सूरज बर्मन, मेंटर अभिलाष दुबे, प्रदीप चेचाम, पतिराम, संतलाल, संध्या, वंदना धुर्वे, राहुल तेकाम, भूरी बाई, सुकराती बाई एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।