रेवांचल टाइम्स बजाग – शासकीय महाविद्यालय में शासन के आदेशानुसार जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर स्वतंत्रता -संग्राम आंदोलन मे आदिवासी जननायकों का योगदान शीर्षक पर एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी अवलोकन का आयोजन किया गया l उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु बुद्धिजीवी वक्तागण आमंत्रित हुए जिसमें प्रथम मुख्य वक्ता : श्री पंकज तेकाम जी, कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता के रूप में महेश धूमकेती जी उपस्थित रहे। वक्ता के रूप में पंकज तेकाम जी ने अपने उद्भोधन मे आज के परिवेश मे आदिवासियों की आधुनिक भारत की अनेक समस्याओं के समाधान मे योगदान पर प्रकाश डाला वही, कार्यक्रम के वक्ता के रूप में महेश धूमकेती ने स्वतंत्रता-संग्राम मे आदिवासी जनजाति के जननायकों की वीरगाथाएं एवं आदिवासीयों के जीवन दर्शन, ऐतिहासिक जगहों, एवं उनकी वर्तमान मे आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक परिदृश्य आदि पर विस्तृत व्याख्यान प्रेषित किया,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ मनोज कुशवाह जी ने अपने उद्बोधन मे आदिवासियों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार के द्वारा उनके उठाये जाने वाले सुधारात्मक नीतियों प्रयासों के सन्दर्भ मे बताया इसी तारतम्य मे इस एकदिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे अतिथियों ने अपने -अपने विचार प्रगट किये तथा द्वितीय सत्र मे प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अरविन्द डहेरिया जी द्वारा किया गया आयोजन में महाविद्यालय के समस्त छात्र / छात्राओं एवं समस्त स्टाफ का सहयोग व सहभागिता रही!
शास. महावि.बजाग में जनजातीय गौरव दिवस का हुआ आयोजन
