रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के थानो और चोकियों के अन्तर्गत सट्टा कारोबारीयों की बल्ले बल्ले चल रही हैं और जैसे जैसे गर्मी का मौसम बढ़ रहा है ठीक उसी तरह नारायणगंज नगर में भी सट्टा- पट्टी का कारोबार भी गरमाना शुरू हो गया है, कुछ समय से प्रशासन की सख्ती के कारण इन अवैध कारोबार पर कुछ हद तक लगाम लग गई थी, परंतु अब यह कारोबार फिर आबाद होने लगा है
गली कूचों और चौराहों पर फिर लिखी जाने लगी सट्टा पट्टी
नारायणगंज नगर में गली कूचों और चौराहों पर सट्टा पट्टी लिखने वाले दलाल की बैठक फिर शुरू हो गई है नगर के बड़ चौराहा,मंगल भवन,बालई पुल, ग्राम भावल तथा अन्य स्थानों पर सट्टोरियो का जमघट लगा रहता है
स्थानीय नेताओं,तथा प्रशासन के कुछ कर्मचारियों की शह में कारोबार जारी
सूत्रों के अनुसार प्रशासन के कुछ कर्मचारियों तथा स्थानीय नेताओं के सहयोग के चलते सट्टा कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं, एक के दस करने के लोभ में लोग बाग इस सट्टा पट्टी के दलदल में फस रहे हैं, जिसके चलते कई लोगों के घर परिवार बर्बाद होने की स्थिति में है, परंतु प्रशासन की कोई सुध नहीं है।