कलेक्टर श्रीमती नेहा मरव्या ने विकासखंड बजाग व करंजिया मैं जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर श्रीमती नेहा मरव्या ने विकासखंड बजाग व करंजिया मैं जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक ली

दैनिक रेवांचल टाइम्स -बजाग-जिले के विकासखंड करंजिया में जनपद पंचायत सभा कक्ष में 11:00 से 1:00 बजे एवं बजाग़ में 2:30 से 4:00 बजे तक विकासखंड में जनपद पंचायत सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च 2025 से जिले के प्रत्येक विकासखंड तहसील जिला स्तर पर संबंधित विभाग के द्वारा जल संरक्षण से संबंधित सभी प्रयास नदी नाला कुआं तालाब झरने चेक डैम आदि स्थानों पर साफ सफाई गहरीकरण की कार्रवाई
निरंतर चल रहीं हैं।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मरव्या ने कहा कि आप सभी सचिन रोजगार सहायक पटवारी राजस्व निरीक्षक सब इंजीनियर को संबोधित करते हुए कहा कि
अपने अपने ग्राम पंचायत में दो-दो तालाब बनाने हेतु भूमि चिन्हित कर 15 अपैल तक AS और TS
करवाते हुए ऐप डाउनलोड की कार्रवाई पूर्ण कर लें।
ताकि 30 मई तक निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।
जिससे बरसात में पानी का भराव हो सके।
समीक्षा बैठक में CEO जिला पंचायत अनिल कुमार SDM वेदनाथ वासनिक तहसीलदार भरत सिंह CEO AK कुशवाहा

जिले में जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा विकासखंड स्तर पर संबंधित अधिकारियों की लगातार तावड़ तोड़ निरीक्षण एवं आवश्यक निर्देश निरंतर दिए जा रहे हैं ताकि जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो-दो तालाब का निर्माण समय सीमा में किया जा सके जिससे पर्यावरण का विकास होगा और शुद्ध वायु वातावरण का निर्माण होगा। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, महिला बाल विकास सुपरवाइजर, सहायिकाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें बताया गया कि जिले में जगह- जगह पानी की समस्या एवं जलस्तर कम होने की समस्या को देखते हुए जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर दो-दो तालाब 30 मई के पूर्व तैयार बरसात में भराव रखने की विशेष पहल पर आज विकासखंड शहपुरा के समस्त पटवारी, आरआई, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने प्रत्येक रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव से चर्चा कर ग्राम में तालाब निर्माण के लिए शासकीय भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। 15 अप्रैल 2025 तक आपके द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर चिन्हित किए गए स्थल का मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण दल में सीईओ जिला पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एसडीएम, तहसीलदार, इंजीनियर, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बैठक में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, बीआरसी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं को दो-दो पौधों लगाएंगे। एक पौधा विद्यालय प्रांगण और एक पौधा अपने घर में वृक्षारोपण करेंगे और छात्र स्वयं दोनों पौधों में पानी डालेंगे जिससे पर्यावरण, जीव-जन्तु, शुद्ध जलवायु, फल से आम जन लाभान्वित होंगे।
बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले निर्माण कार्य, व्यक्तिगत भूमि से काटे जाने पेडों की अनुमति अब पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक ऑनलाइन आवेदन करेंगे, इसके बाद ही पेड काटने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में नदी नाले, तालाब में किसी प्रकार का अतिक्रमण होने पर तुरंत हटा लिया जाए। कुछ सचिव ने बताया कि ग्राम के नालों में अतिक्रमण कर रखे हैं जिस पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किए कि एक सप्ताह के अन्दर अतिक्रमण हटाएं ताकि जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य सफल हो सके।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने समस्त पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने अपने ग्राम पंचायत के सडकों के किनारे फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार, अनुविभागीय अधिकारी श्री ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र पन्द्रो, महिला बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, सीईओ जनपद पंचायत श्री अरविंद बोरकर, पीआईयू श्री बीएल भलावी, आरईएस श्री दीपक आर्मो एवं पीएचई श्री अफजल इमाम उल्ला, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी , हार्टिकल्चर श्री चन्द्रपाल सिंह, बीईओ श्री आर के पटेल, श्रीमती राधिका कुशरे, आयुक्त सहकारिता सुश्री शानू चौधरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment