मंडला के थाना बम्हनी क्षेत्र में इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए व्यक्ति को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

मंडला के थाना बम्हनी क्षेत्र में इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए व्यक्ति को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला के थाना बम्हनी क्षेत्र में धोर गाँव में इलैक्ट्रिक शॉक लग जाने एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 13-04-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बम्हनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गणेश सिंह एवं पायलेट रत्नेश दुबे ने मौके पर पहुँचकर बताया कि घरेलू काम करते समय बिजली के तार से इलैक्ट्रिक शॉक लगने से राजेश सिंह उम्र 48 साल निवासी धोर घायल हो गये थे। डायल 112/100 जवानों द्वारा घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती करवाया । जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment