आखिर क्यों नहीं रोक पा रहे वन्य प्राणियों की मौत….? कान्हा में आये दिन हो रही सन्दिग्ध मौत…

आखिर क्यों नहीं रोक पा रहे वन्य प्राणियों की मौत….? कान्हा में आये दिन हो रही सन्दिग्ध मौत…

 

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में स्थित नेशनल पार्क में दिन व दिन पार्क के अंदर वन प्राणी सुरक्षित नजर नही आ रहे है जबकि उन्हें सुरक्षा देने के लिए राज्य शासन और केंद शासन के साथ साथ विदेशो से भी अनाब शनाब पैसा आता है और वह पैसा कैसे कहाँ कहाँ खर्च किया जाता है यह जानकारी केवल पार्क प्रबंधन को ही पता होती हैं और जब जानकारी ली जाती है तो उनके कार्यालय में बैठे कुछ दलाल सक्रिय हो जाते है और वह जानकारी देने में आनाकानी की जाती हैं। आखिर कार जो पैसा पार्क प्रबंधन के पास आता है और वह पैसे का सदुपयोग हो रहा है तो वह मीडिया और लोगो के सामने पारदर्शिता से क्यो नही बताया जाता हैं।

आखिरकार मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कान्हा नेशनल पार्क के वन्यजीवों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है कान्हा नेशनल पार्क में लगातार वन्य प्राणियों की मौत हो रही है पिछले दिनों फिर एक बाघिन और शावकों की मौत की खबर मिली है, हमेशा मौत का कारण आपसी संघर्ष या अन्य कारण बताया जाता है।  लोग सवाल कर रहे हैं कि जो भी कारण होते हैं उन सभी को अभी तक दूर क्यों नहीं किया गया वर्षों से यही कारण बनाया जा रहा है और अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश जिम्मेदारों द्वारा की जा रही है नागरिकों ने जांच की मांग की है कि शुरुआत से लेकर अब तक जितने भी वन्य प्राणियों की मौत कान्हा नेशनल पार्क सहित अन्य वन क्षेत्र में हुई है उन सभी की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल केंद्र व राज्य सरकार करावे और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों सहित तमाम अमले के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्हें वन्य  प्राणियों की सुरक्षा की जवाबदारी दी गई है उनके रहते हुए इस तरह के मौत होना चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर इन्हें क्यों पदस्थकिया गया है और यदि पदस्थ किया गया है तो उनके खिलाफ ही मामला तय होना चाहिए उनके रहते हुए आखिरकार वन प्राणियों की मौत क्यों हो रही है हमेशा आपकी संघर्ष कहीं बीमारी तो कहीं करंट से लगने की मौत तो कहीं शिकार के कारण की मौत का कारण बताया जाता है यह सब कारण अभी तक दूर क्यों नहीं किए गए यह जांचका विषय हो गया है सभी संबंधितों के खिलाफ जांच की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए ऐसी जन अपेक्षा है।

वही जनचर्चा है कि पार्क में वन प्राणियों की सुरक्षा के लिए करोड़ों अरबों रूपये खर्च किया जा रहे है पर वह पैसो का सही उपयोग हो रहा है कि नही ये देखने वाला कोई नही है और दोनों हाथों से पैसे लुटा रहे है पर पार्क के अंदर आज भी वन प्राणियों की बे समय मोते हो रही है और अधिकारियों का राटा रटाया जबाब की आपसी संघर्ष में मौत हो रही है क्योंकि वह जो बता रहे है वही सच हो सकता है क्योंकि पार्क के अंदर केवल कान्हा प्रबधन के अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता होती हैं।

Comments (0)
Add Comment