जल गंगा संवर्धन अभियान: ग्राम कटरा के बावड़ी की साफ-सफाई

जल गंगा संवर्धन अभियान: ग्राम कटरा के बावड़ी की साफ-सफाई

 

 

मंडला 17 अप्रैल 2025

मध्यप्रदेश सरकार की पहल पर जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कुमट के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कटरा के बावड़ी की साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान म.प्र. जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र चौधरी द्वारा जल की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हर जीवित प्राणी के लिए आवश्यक है और विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है, जैसे पीने, खाना पकाने, नहाने, सफाई, खेती और उद्योग में। जल के बिना, जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती विकासखण्ड समन्वयक संतोष कुमार झारिया द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता संतोष कुमार रजक, श्रीमती रागिनी हरदहा एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू में अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments (0)
Add Comment