रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”12 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।
जल स्तर हुआ कम, एक किमी दूर से ला रहे पानी
मंडला जिले के बिछिया के दानीटोला में जल संकट गहराने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव में जल स्तर कम हो गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई, विभाग, मंडला से मामले की जांच कराकर क्षेत्र में ग्रामीणों को हो रही जल समस्या के संबंध में शीघ्र व्यवस्था कराकर प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
बस स्टैंड में गर्मी से जूझ रहे यात्री, खुली टंकियां दे रहीं बीमारियों को आमंत्रण
मंडला जिले के सरकारी बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों को धूप और दूषित पानी के वजह से परेशान होना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस स्टैंड परिसर में बसों निर्धारित स्टैंड में नहीं खड़ा किया जाता है, इस कारण यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है और परिसर में बनी पानी की टंकियों की सफाई नहीं होने से यात्रियों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। सभी टंकियों में ढक्कन नहीं होने से पानी मे दूषित हो जाता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर स्वच्छ/शुद्ध जल उपलब्धता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।