प्रदेश में फर्जी डॉक्टरों की अब खैर नही चलेगा पूरे प्रदेश में अभियान….

प्रदेश में फर्जी डॉक्टरों की अब खैर नही चलेगा पूरे प्रदेश में अभियान….

 

रेवांचल टाईम्स – स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने जबलपुर में मेडिकल में किए दौरे में कहा कि अब प्रदेश में फर्जी डाक्टरों की खैर नहीं, इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा, बगैर योग्यता के चिकित्सकीय सेवा देने वालों को पकड़ने के लिए पूरे प्रदेश में जल्द अभियान चलाया जाएगा। संक्षिप्त प्रवास पर गुरुवार को जबलपुर आए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग संदीप यादव ने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही।

इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल का भी दौरा किया। साथ ही कहा कि कमियां खोजने नहीं निकला, मेरा मकसद यही है कि कमियों को जानकर उनका समाधान करना है। उन्होंने माना कि मेडिकल अस्पताल में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। हालांकि कुछ कमियां हैं, जिन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा।

स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट व सुपर स्पेशियलिटी भी पहुंचे :

वही प्रमुख सचिव ने मेडिकल कालेज परिसर में स्थापित केशर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण भी किया इस दौरान उपचार में जरूरी और प्रमुख मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की इंस्टीट्यूट के डाक्टरों ने बताया कि मशीन नहीं लगने का कारण शासन से बजट उपलब्ध नहीं होना है। यह मशीनें लग जाने से मरीजों को देश के अन्य प्रमुख शहरों तक उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान वे सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का निरीक्षण करने भी पहुंचे।

मेडिकल कालेज अस्पताल को मिली सराहना : पीएस ने

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अस्पताल पर लोगों का विश्वास अटूट है। निश्चित रूप से आज का निरीक्षण व्यवस्थाओं को जानना था और कमियों का समाधान करना है। स्टाफ व संसाधन की कमी है जिस पर लगातार काम चल रहा है। जल्द ही जो कमियां उसे दूर किया जाएगा। पीएस के निरीक्षण के दौरान कार्पोरेशन के एमडी मयंक अग्रवाल, डीन डॉ नवनीत सक्सेना और अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा साथ थे।

Comments (0)
Add Comment