रेवांचल टाईम्स – मंडला, नारायणगंज जनपद पंचायत अंतर्गत कन्या हाई स्कूल ग्राउंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा पहले वर पक्ष द्वारा 191 दूल्हों की बारात बैंड बाजा के साथ निकाली गई तथा उनके पश्चात विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ जहां वर वधू ने अग्नि को साक्षी मान कर विवाह विधि संपन्न की
कार्यक्रम में जनपद पंचायत नारायणगंज का पूरा अमला व्यवस्था में लगा हुआ था
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र वरकड़े, विधायक चैन सिंह वरकड़े, जनपद अध्यक्ष आशाराम, उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष सुंदर सोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता गया प्रसाद, जनपद सदस्य गुलाब वरकड़े तथा अन्य स्थानीय नेता गण तथा जनपद सीईओ व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे!
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन
