एसपी सहित पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया देर रात थाना व चौकी का औचक निरीक्षण

एसपी सहित पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया देर रात थाना व चौकी का औचक निरीक्षण

रेवांचल टाईम्स – एसपी मंडला थाना बिछिया, घुघरी, महिला थाना व चौकी अंजनिया में देर पहुँच किया निरीक्षण

एएसपी मंडला ने थाना टिकरिया एवं बीजाडांडी का देर रात औचक निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेशभर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को आकस्मिक रूप से अपने जिले के थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में शनिवार एवं रविवार के दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना बिछिया, थाना घुघरी, थाना महिला पुलिस थाना एवं चौकी अंजनिया का देर रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, मालखाने, रिकॉर्ड रूम, सीसीटीवी, संधारित विभिन्न रजिस्टर एवं थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री को भी चेक किया एवं ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी से चर्चा कर थाना प्रभारियों को बेहतर व सुदृढ़ पुलिसिंग तथा रात्रि में आमजन हेतु पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री शिव कुमार वर्मा द्वारा निवास अनुभाग के थाना टिकरिया तथा थाना बीजाडांडी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मालखाने, बंदी गृह, जरायम, रिकॉर्ड रजिस्टर एवं थाने की व्यवस्थाओं से संबंधित निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक मंडला के नेतृत्व में जिले के अन्य वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने अनुभाग के थानों का रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। जिनमें एसडीओपी निवास पीएस वालरे द्वारा चौकी मनेरी, थाना निवास का औचक निरीक्षण किया गया, एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा द्वारा चौकी हिरदेनगर, एसडीओपी नैनपुर मनीष राज द्वारा अपने अनुभाग के थाना नैनपुर एवं थाना बम्हनी बंजर तथा एसडीओपी बिछिया सौरभ तिवारी द्वारा थाना मोतीनाला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
डीजीपी मध्यप्रदेश के निर्देशन में प्रदेशभर किया गया औचक निरीक्षण मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था और मजबूत बनाने की दिशा में बढाया गया सुदृढ़ कदम हैं। ज्ञातव्य हो की 01 माह पूर्व मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदेश भर के लगभग 500 से अधिक थाना व चौकियों का रात्रि में औचक भ्रमण किया गया था। आमजन हेतु बेहतर सुविधा एवं सुदृढ़ पुलिसिंग हेतु यह औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा।

Comments (0)
Add Comment