मंडला 21 अप्रैल 2025
जिला चिकित्सालय मण्डला में आज सुबह एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें श्रीराम वार्ड निवासी 33 वर्षीय श्री प्रवीण उसराठे लकड़ी के कटर से बुरी तरह घायल हो गए। कटर से उनका चेहरा, होंठ से लेकर माथे तक बुरी तरह कट गया था और उनकी नाक पूरी तरह से कट चुकी थी। गंभीर हालत में मरीज को तत्काल जिला चिकित्सालय मण्डला के केज्यूअलटी विभाग में लाया गया, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉ. शिवम पटैल ने उनका उपचार शुरू किया। चेहरे की गंभीर विकृति को देखते हुए, डॉ. पटैल ने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया और मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। डॉ. शिवम पटैल और डॉ. हेमेन्द्र चौहान की कुशल चिकित्सा और तत्परता के परिणामस्वरूप जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और मरीज के बुरी तरह से विकृत चेहरे को पुनः ठीक कर दिया गया। डॉक्टरों की त्वरित कार्यवाही और समर्पित प्रयासों से मरीज की जान बचाई जा सकी। जिला चिकित्सालय मण्डला में चिकित्सकों द्वारा लगातार चुनौतीपूर्ण चिकित्सा कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। इस सफल ऑपरेशन में डॉ. हेमेन्द्र चौहान, डॉ. शिवम पटैल, नर्सिंग ऑफिसर श्री दीपक चौहान, नर्सिंग ऑफिसर श्री कलसिंह मच्छार और वार्डबॉय श्री सुकल सिंह का विशेष योगदान रहा।