मंडला 21 अप्रैल 2025
जिला रोजगार कार्यालय मण्डला, आईटीआई मण्डला, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मण्डला द्वारा संयुक्त रूप से युवा संगम के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन 23 अप्रैल 2025 को नगरपालिका मण्डला के टाउनहॉल में प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।