जल गंगा संवर्धन: संगम घाट महाराजपुर में की गई साफ-सफाई

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बीएसडब्लू/एमएसडब्लू के विद्यार्थियों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प
जल गंगा संवर्धन: संगम घाट महाराजपुर में की गई साफ-सफाई

 

 

मंडला 21 अप्रैल 2025

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विधार्थियों ने नर्मदा जी के संगम घाट महाराजपुर में श्रमदान कर साफ-सफाई का कार्य किया। इस दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री संतोष झारिया ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि जल संरक्षण का मतलब है, पानी का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना और बर्बादी को कम करना। यह एक सीमित संसाधन को बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का तरीका है। जल संरक्षण से जल की कमी से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी संदेश दिया कि नल को इस्तेमाल के बाद बंद कर देना चाहिए। शॉवर का इस्तेमाल करना चाहिए, सब्जियों और फलों को धोने के पानी का इस्तेमाल बगीचे में करें। पानी की बोतल में बचा पानी पौधों को सींचने में इस्तेमाल करें। तालाबों, नदियों या समुद्र में कूड़ा न फेंकें। इस दौरान उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। जन अभियान परिषद बीएसडब्लू छात्रा कीर्ति तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के तहत संगम घाट में बीएसडब्लू/एमएसडब्लू के छात्र छात्राओं के द्वारा साफ सफाई की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएसडब्लू/एमएसडब्लू के संतोष कछवाहा, राहुल गायकवाड, विजेंद्र रजक, देवेंद्र शुक्ला, रिचा शुक्ला, निर्जला उइके, कंचन कसार, तृप्ति शुक्ला, रेणुका परमार इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments (0)
Add Comment