समग्र ई-केवाईसी की गति तेज करें – कलेक्टर

अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश
समग्र ई-केवाईसी की गति तेज करें – कलेक्टर

 

मंडला 22 अप्रैल 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समग्र ई-केवाईसी, फूड ई-केवाईसी, जल गंगा संवर्धन अभियान, नरवाई प्रबंधन, जल जीवन मिशन तथा सीएम डेशबोर्ड संबंधी विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समग्र ई-केवाईसी की वर्तमान प्रगति संतोषजनक नहीं है इसकी गति तेज करें। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि इसके लिए दैनिक आधार पर निकायवार लक्ष्य तय करें और प्रतिदिन उसकी समीक्षा करें। इसी तरह फूड ई-केवाईसी के लिए भी शेष बचे हुए परिवारों की ई-केवाईसी आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करें। प्रतिदिन की अनुविभागवार प्रगति से जिले को अवगत कराएं। जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनपद पंचायत के अतिरिक्त पीएचई, राजस्व तथा अन्य संबंधित विभाग गतिविधियों में तेजी लाएं। जहां भी जल भूमि पर अतिक्रमण आदि हो उसे तत्काल मुक्त कराएं। नरवाई प्रबंधन के विषय में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सेटेलाईट मैपिंग के माध्यम से चिन्हित सभी घटनाओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि ग्राम खड़देवरा तथा सिलगी में कृषि चौपाल का आयोजन कर कृषकों को नरवाई प्रबंधन के विषय में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की कोई भी घटना न हो इसके लिए पटवारी-कोटवार ग्राम में लोगों को जागरूक करें। आवश्यकतानुसार मुनादि भी करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मकाल में पेयजल उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। कहीं पर भी पेयजल के संबंध में संकट की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें। इस तरह की समस्याओं का अनुविभाग स्तर पर ही निराकरण सुनिश्चित करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट एवं अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment