ज्ञानदीप स्कूल के निर्माणाधीन भवन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

ज्ञानदीप स्कूल के निर्माणाधीन भवन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

 

मंडला 22 अप्रैल 2025

ज्ञानदीप इग्लिश मीडियम हायरसेकेंडरी स्कूल में बनाए जा रहे भवन का कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निरीक्षण किया। नए बनाए जा रहे भवन में भूतल तथा प्रथम तल में चार-चार स्मार्ट क्लास रूम तथा द्वितीय तल में हॉल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें विभिन्न पाठ्येत्तर गतिविधियों का संचालन हो सकेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि निर्माण की गति में तेजी लाएं। निर्माण में गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करें। भवन में भूतल के स्लेब का कार्य प्रगति पर है उक्त के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, ज्ञानदीप स्कूल समिति सचिव श्री संजय तिवारी, समाजसेवी श्री मनोज फागवानी सहित संबंधित उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment