दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – गर्मी पूरे शबाब पर है और बढ़ते हुए तापमान से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है बैशाख माह की चिलचिलाती गर्मी ने रोजमर्रा के कार्य से घर से बाहर निकलने वाले कामकाजी लोगों को परेशान कर रखा है ज्यादातर लोग आवश्यक कार्यों से ही घर से बाहर निकल पा रहे है दोपहर में सड़के सूनी नजर आ रही है वही बाजार में भी सुबह शाम ही ज्यादातर लोग दिखाई दे रहे है नगर में रोजमर्रा और शासकीय कार्य से आए लोग पानी की तलाशते नजर आते और उन्हें कंठ तर करने के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है ऐसे में वन परिक्षेत्र सामान्य वन मंडल बजाग के द्वारा कार्यालय के समने शुद्ध पेयजल हेतु प्याऊ खोला गया है जहां नगर में आने वाले मुसाफिर अपनी प्यास बुझा रहे है कार्यालय के सामने वन परिक्षेत्र सामान्य के सौजन्य से मुख्य मार्ग के किनारे दो मिट्टी के पानी भरे मटके रखे गए है और नगर में चारों तरफ आने जाने वाले मुसाफिर यहां रुक कर ठंडा शीतल पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे है मटकों में रोजाना पानी भरा जा रहा है वन विभाग द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की लोगो द्वारा प्रशंसा की जा रही है