बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत

दूध विक्रय के लिए मंडला जा रहे थे, महाराजपुर थाना क्षेत्र के मानादेई की घटना
बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत

रेवांचल टाईम्स – मंडला महाराजपुर थाना क्षेत्र मानादेई में बाइक सवार पिता पुत्र को लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार पिता पुत्र सड़क पर गिर गए । जिससे पुत्र की मौके पर मौत हो गई। पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
बताया गया है कि घाटा निवासी दीपक यादव 25 वर्ष पिता बच्चूलाल यादव निवासी घाघा सुबह के समय पिता के साथ बाइक में सवार होकर मंडला दूध बेचने के लिए जा रहा था। मानदेही के पास पुरानी ग्राम पंचायत के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार छिंटक कर सड़क पर जा गिरे। दीपक को गंभीर चोटें आने के चलते उसकी मौत हो गई। वहीं पिता को गंभीर हालत में डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घटना की सूचना मिलने पर घाघा गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणो ने ट्रैक्टर चालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments (0)
Add Comment