कौशल विकास के लिए समर कैंप का आयोजन

कौशल विकास के लिए समर कैंप का आयोजन

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला सीएम राइज विद्यालय सागर में गत 20 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जनजातीय कार्य विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से 21वीं सदी के आवश्यक कौशलों के विकासके लिए संचालित किया जा रहा है। समर कैंप के अंतर्गत विद्यार्थियों को सात विभिन्न थीम्स पर आधारित गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। कैंप में संस्कृति के रंग, हमारी विरासत, हमारी पहचान,थीम पर केंद्रित रहीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक गोंड कला गोंड आर्ट की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। ग्रामीण विकास एवं महिला उत्थान संस्थान के प्रमुख श्री राम कुमार सिंगोर ने गोंड कला की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि,सांस्कृतिक महत्ता पर जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि गोंड आर्ट केवल एक चित्रकला नहीं, आदिवासी संस्कृति की समृद्ध पहचान है। जिसे सीखकर युवा भविष्य में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। समर कैंप के दौरान विद्यालय में प्रतिदिन विभिन्न थीमों पर आधारित रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, संवाद, सहयोग और आलोचनात्मक सोच जैसे 21वीं सदी के कौशलों का विकास करना है।

Comments (0)
Add Comment