रेलवे का आजाद पार्क के हाल बेहाल मनचले व नशेड़ियों का बना अड्डा

रेलवे का आजाद पार्क के हाल बेहाल मनचले व नशेड़ियों का बना अड्डा

रेवाचंल टाइम्‍स मण्‍ड़ला – नैनपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाला नैनपुर रेलवे क्षेत्र आज अपनी बदहाली के लिए रो रहा है। जहां रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़क नालियों का बुरा हाल है। वही रेलवे क्षेत्र में आने वाला एकमात्र पार्क जिसे आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है आज अपनी अव्यवस्थाओं का शिकार हो चला है। कभी यहां ऐसी चमक दमक रोशनी साफ सफाई हुआ करती थी कि यहां आते ही आनंद की अनुभूति होती है। चारों ओर हरी घास से हरा भरा पार्क कभी लोगों का मन हर लेता था आज आजाद पार्क के चारों तरफ सिर्फ सुखा ही नजर आता है हरियाली का नामोनिशान नहीं है। आज पार्क बीरान हो चला है। किसी समय में इस पार्क में रेलवे स्कूल व रेलवे के अन्य विभागीय कार्यक्रम आयोजित होते थे जिसके चलते पार्क में हमेशा हरियाली और खूबसूरती बनी होती थी। पर आज पार्क के अंदर बैठने तक की व्यवस्थाएं नहीं है साथ ही मनोरंजन के लिए झूला फिसल पट्टी व अन्य मनोरंजन सामग्री नहीं है। पार्क के अंदर मनचले व नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। विभाग की अनदेखी के चलते आज यह बदतर हालत में है।

Comments (0)
Add Comment