रेवांचल टाईम्स – मंडला, भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर मंडला नगर में सोमवार को भव्य और ऐतिहासिक वाहन रैली का आयोजन हुआ। नगर के विभिन्न वार्डों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से निकली इस विशाल रैली में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई। रैली का शुभारंभ बजरंग चौक से हुआ, जो महाराजपुर मार्ग, आंगन तिराहा, नेहरू स्मारक, बिनझिया बस स्टैंड, चिलमन चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री परशुराम मंदिर, सिंहवाहिनी वार्ड पहुँची। मार्ग में भगवान परशुराम की झांकियां, सुसज्जित वाहन, बैंड-बाजे और पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र रहे।
रैली के स्वागत में नगरवासियों ने दिल खोलकर सहभागिता की। जगह-जगह पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार, रंगोली और जलपान की व्यवस्था की गई थी। बच्चों, युवाओं और महिलाओं में उत्साह देखने लायक था। जय परशुराम के नारों से पूरा नगर भक्तिभाव में सराबोर हो उठा।
शोभायात्रा के समापन पर सिंहवाहिनी वार्ड स्थित श्री परशुराम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विप्र समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि नगर में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बनकर सामने आया। नगर के प्रबुद्धजनों ने भगवान परशुराम के जीवन और आदर्शों को आज के समाज में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस रैली के सफल आयोजन में विप्र समाज, नगर के युवाओं, प्रशासन और सभी धार्मिक संगठनों का सराहनीय सहयोग रहा।