कलेक्टर ने लिया हेलीपैड की तैयारियों का जायजा

आदि उत्सव में चौगान हेलीपैड पर उतरेंगे अतिथि
कलेक्टर ने लिया हेलीपैड की तैयारियों का जायजा

 

 

मंडला 3 मई 2025

4 एवं 5 मई 2025 को रामनगर में होने वाले आदि उत्सव में चौगान स्थित हेलीपेड पर विशिष्ट अतिथियों का आगमन होगा। अतिथियों के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। शनिवार को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने हेलीपैड स्थल पर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हेलीपैड में सुरक्षा, बेरीकेटिंग, मेडीकल टीम आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। हेलीपैड पर इस तरह से बेरीकेटिंग करें जिससे अतिथियों के स्वागत करने वाले स्थानीय नेतागण हेलीपैड के बाहर से ही अतिथियों से मिलकर स्वागत कर सकें। हेलीपैड से लगे हुए ग्रीन रूम में साफ-सफाई कराते हुए शौचालय एवं पानी की व्यवस्था रखें। ग्रीनरूम से लगे हुए शैड में स्वागत करने वाले माननीय जनप्रतिनिधिगण के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री हुनेन्द्र घोरमारे, ईईआरईएस, ईईपीडब्ल्यूडी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री रोहित बड़कुल, जिला परिवहन अधिकारी श्री विमलेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, सीएस डॉ. विजय धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत बिछिया श्री रमेश मंडावी, सीएमओ नगरपालिका मंडला श्री गजानंद नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment