ज्ञान ज्योति स्कूल के छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि: प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर नैनपुर का नाम किया रोशन

ज्ञान ज्योति स्कूल के छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि: प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर नैनपुर का नाम किया रोशन

नैनपुर | रेवांचल टाइम्स नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर नगर का गौरव बढ़ाया है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने प्रदेश प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित कर नैनपुर को राज्य स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई है।

कक्षा 12वीं (अंग्रेज़ी माध्यम – वाणिज्य संकाय):

  • मोहम्मद जीशान कुरैशी (पुत्र श्री शफीक कुरैशी) ने 97.6% अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

  • तेजस ठाकुर (पुत्र श्री दीपक ठाकुर) ने 97.4% अंक के साथ चौथा स्थान एवं

  • शौर्य नाहटा (पुत्र श्री सुबोध नाहटा) ने 96.8% अंक अर्जित कर सातवाँ स्थान हासिल किया।

कक्षा 10वीं (अंग्रेज़ी माध्यम):

  • विराज चावला, यशस्वी प्रजापति एवं सुरभि लालवानी — तीनों ने 98.6% अंक प्राप्त करते हुए संयुक्त रूप से प्रदेश प्रावीण्य सूची में आठवाँ स्थान प्राप्त किया।

  • पूर्वी ठाकुर (पुत्री श्री दामोदर सिंह ठाकुर) ने 98.2% अंक के साथ दसवाँ स्थान अर्जित किया।

विद्यालय का यह शानदार प्रदर्शन केवल शीर्ष विद्यार्थियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सभी वर्गों में अभूतपूर्व रहा:

समग्र परीक्षा परिणाम:

  • कक्षा 12वीं (अंग्रेज़ी माध्यम): 74 में से 71 छात्र प्रथम श्रेणी, 03 द्वितीय श्रेणी — 100% उत्तीर्ण

  • कक्षा 12वीं (हिंदी माध्यम): 30 में से सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण।

  • कक्षा 10वीं (अंग्रेज़ी एवं हिंदी माध्यम): कुल 142 छात्र, सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

  • कक्षा 8वीं: कुल 195 में से 194 प्रथम श्रेणी, 1 द्वितीय श्रेणी।

  • कक्षा 5वीं: कुल 166 में से 162 प्रथम श्रेणी, 03 द्वितीय श्रेणी।

छात्रवृत्ति योजना:

विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएंगी:

  • प्रदेश प्रावीण्य सूची: ₹50,000

  • जिला प्रावीण्य सूची: ₹10,000

  • कक्षा 5वीं एवं 8वीं प्रावीण्य: ₹5,000

प्रशासन एवं शिक्षक वर्ग का सम्मान:

संस्था अध्यक्ष श्री बेनीश्याम खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण खण्डेलवाल, सचिव श्री जीवनलाल साहू, उप सचिव डॉ. राजेन्द्र पाठक एवं कोषाध्यक्ष श्री बंशीधर अग्रवाल ने विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए बधाई दी।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती एल. आर. शील ने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों  एस. एन. अय्यर, प्रवीण नायडू, एम. एम. जायसवाल, बी. एल. देशमुख, दुर्गा प्रसाद साहू, रेखा रजक, संजू सिंह द्विवेदी, कु. जुई रानी शील, राजेश मिश्रा, शशिकांत दुबे, कु. भानुप्रिया शर्मा, प्रदीप यादव, रंजीत नागवंशी एवं शिल्पी पीपरे  को उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।

Comments (0)
Add Comment