किसानों की शिकायत खाद गोदाम प्रभारी शासन की तय कीमतों से अधिक दाम में बेच रहे है। खाद
खाद नहीं मिलने से दूसरे किसान परेशान शिकायत हुई तो नामचार के लिए पहुंचे सयुंक्त निरीक्षण, अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिये सख्त निर्देश
रेवांचल टाइम्स नैनपुर मंडला विकासखंड का एकलौता डबल लॉक खाद गोदाम से खरीफ सीजन के लिए किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। खाद वितरण केंद्र पर व्यवस्था बनाने के लिए मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले को निर्देश दिए हैं। खाद गोदाम की निरिक्षण में पहुंचें अधिकारियों ने किसानों से पूछा की खाद वितरण में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या या अनियमितताये हो रही हैं तो तुरंत कार्यवाही की जावेगी अधिकारियो ने किसानों से खाद गोदाम संचालन अधिकारियो को निर्देश दिये हैं गर्मी को देखते हुए केंद्र पर छाया पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
खाद गोदाम प्रभारी मरकाम की मनमानी अपने चाहते लोगों को सीमा से अधिक दे रहा है। खाद
प्रशासन के द्वारा किसानों के लिये और किसानों ने मांग किया हैं की डीएपी की पूर्ति जल्द से जल्द किया जाये वही गोदाम संचालक रमेश मरकाम की मनमानी चरम सीमा की हद पार कर चुकी है। कुछ किसानों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि खाद गोदाम प्रभारी रात में गोदाम खोलकर खाद दे रहे है। और प्रभारी के करीबी कहे या चाहने वाले जो कि किसान नहीं है। फिर भी रोज 500बोरी खाद उनको दी जा रही है। जिसके कारण विवाद की उपस्थिति उत्पन्न हुई वही खाद गोदाम प्रभारी ने एक कथाकथित पत्रकार और यूट्यूबर को अपने पक्ष में समाचार का प्रकाशन भी करवाया गया जो कि प्रशासन और किसानों की आंख में धूल झोंकने वाली बात है। जब की सच्चाई तो प्रशासन के सामने सच्चाई आई ही नहीं है। की वही कथाकथित पत्रकार ने झूठा समाचार यूट्यूब में प्रसारण कर दिया की खाद का भंडारण हैं, किसानों की मांग अनुसार खाद वितरण किया जा रहा हैं ।
कृषि विभाग के अधिकारियों की मिली भगत साफ दिखाई दे रही है। और झूठी जानकारी दे रहे है। अधिकारी
नैनपुर प्रशासन के द्वारा कृषि उपसंचालक अधिकारी जाटव ने किसानों को बताया, आगामी सप्ताह डीएपी की रैक आने की संभावना है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये केंद्र पर छाया और पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है। यदि खरीफ की बोनी में डीएपी उर्वरक उपलब्ध न हो, तो किसान एनपीके 12:32:16, 16:16:16, 20:20:0:13 एवं नैनो डीएपी जैसे विकल्पों का उपयोग करें । जिससे उपार्जन की गुणवत्ता बढ़ेगी । नैनपुर क्षेत्र के किसानों को त्वरित खाद की पूर्ति के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन डीएपी खाद की कमी से किसानों को चिंता बढ़ गई है। खाद पूर्ति के लिए मार्कफेड उर्वरक गोदाम का नैनपुर एसडीएम आशुतोष महादेव ठाकुर ने निरीक्षण किया। वितरण रजिस्टर से लेकर स्टॉक का जायजा लिया। निर्देश दिए कि नियम और समय अनुसार कार्यालय खोला जाएगा।
किसानों से अधिक खाद गोदाम में दलाल सक्रिय
खाद गोदाम में देखा जाता है। कि किसानों से अधिक दलाल सक्रिय होते है। जो बीच बीच में गाड़ी भरवा कर ले जाते है। और किसान मुंह ताकते रह जाते है। जिसके कारण किसानों को खाद नहीं मिल रही है। वहीं कुछ किसानों ने बताया कि खाद शासन की तय कीमत से अधिक रेट पर बेची जा रही है। को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। लापरवाही की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम ने नैनपुर डबल लॉक उर्वरक गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को खाद वितरण की प्रक्रिया की जांच कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
खाना पूर्ति बनी कृषि विस्तार अधिकारी खाद वाहनों की जाँच
नैनपुर खंड के कृषि विस्तार अधिकारी ने खाद ले जा रहे वाहनों, जैसे टेक्टर,पिकअप, आॅटो और अन्य वाहनों की जांच किया, वाहन चालकों से खाद रसीद मांगी गई यह जांच आमतौर पर प्रतिदिन किया जा रहा हैं अधिकारी ने बताया की बिना पर्ची की खाद लोड वाहन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी इसलिये खाद ले जाते समय वितरण केंद्र से रसीद लेकर हीं जाये।
कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे अधिकारी
सयुंक्त निरीक्षण का पता चलते ही केंद्र में हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पहुंचें कृषि विभाग के सहायक संचालक आर डी जाटव, कृषि विस्तार अधिकारी नारायण धुर्वे ने स्टॉक की जांच के साथ साथ किसानों को मांग आधारित खाद वितरण प्रणाली की समीक्षा की। गोदाम की रिटेलर आईडी से किसानों को खाद वितरण प्रक्रिया अनुसार यूरिया, एनपीके, एसएसपी, डीऐपी की वितरण में पारदर्शिता बरतते हुए खाद वितरण के निर्देश दिए