मंडला 4 जनवरी 2024
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बैगा बस्तियों में सर्वे के आधार पर चिन्हित किए गए वंचित हितग्राहियों को समय सीमा में शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। संबंधित अधिकारी भ्रमण के दौरान बैगाओं को शासन की योजनाओं अवगत कराएं तथा उन्हें योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। इस संबंध में उन्होंने ग्रामवार योजना तैयार कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक बैगा परिवार को शासन की योजनाओं से आच्छादित करने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय करें। 15 जनवरी तक जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान, जनधन खाता, पात्रता पर्ची, किसान सम्मान निधि, वनभूमि पट्टा, आहार अनुदान आदि योजनाओं से शतप्रतिशत बैगाओं को लाभान्वित करें। आवश्यकतानुसार लोकसेवा केन्द्रों का भी सहयोग प्राप्त करें। सिकलसेल की जांच हेतु शिविर लगाएं। उन्होंने कहा कि जागरूकता गतिविधियों के तहत पंपलेट सहित अन्य सामग्री सभी 318 गावों के प्रत्येक बैगा परिवार तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने सुरक्षित मातृत्व अभियान, डायलिसिस कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन, मोबाईल मेडीकल यूनिट, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, कौशल विकास, विश्वकर्मा योजना, आंगनवाड़ी, सुकन्या समृद्धि, मातृ वंदन, जल जीवन, मोबाईल टावर, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, पेंशन, वनधन केन्द्र, स्वामित्व सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैगा परिवारों को योजनाओं से आच्छादित करने के लिए चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि समस्त एसडीएम अनुविभाग स्तर पर बैठक आयोजित करते हुए समय सीमा में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।