विकसित भारत संकल्प उत्सव का हुआ आयोजन….

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खण्ड मवई के ग्राम सहजपुरी में 04 जनवरी 2024, भारत सरकार द्वारा 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है! आज 4 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत भवन सहजपुरी के प्रांगण में भारत सरकार द्वारा तैयार कराए गए विशेष रथ आई एफ सी वैन के द्वारा लोगों के बीच पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया गया!
पंचायत भवन के मुख्य द्वार से कलश यात्रा निकालकर मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा मरकाम जी जनपद पंचायत अध्यक्ष का स्वागत कर मंच तक लाया गया तत्पश्चात मां सरस्वती के चलचित्र पर माल्या अर्पण कर तिलक वंदन के पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत वंदन और अभिनंदन का कार्यक्रम संपन्न हुआ! स्वागत वंदन अनामिका साहू एवं आरती साहू के द्वारा प्रस्तुति के पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ! विकास कार्यों के फोल्डर का वाचन ग्राम पंचायत के सचिव जगत सिंह परस्ते के द्वारा किया गया प्रत्येक विभाग ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी का वाचन किया कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग,महिला एवं बाल विकास उद्यानकी, स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सा विभाग सहकारिता विभाग वित्तीय साक्षरता विभाग उज्ज्वला विभाग आजीविका मिशन शिक्षा विभाग राजस्व विभाग के द्वारा समस्त विभागों की जानकारी ग्रामीणों के बीच दी गई एवं पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण भी किया गया! ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए श्रीमती मनीषा मरकाम के द्वारा कहा गया की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार के द्वारा गरीब शोषितों व वंचितों के कल्याण हेतु अनेकों योजनाएं संचालित हैं उन्होंने कहा जब गांव विकसित होगा तभी राष्ट्र का विकास होगा जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है वहीं सांस्कृतिक विरासतों को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था! 5 ट्रिलियन इकोनामी और और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है! संपूर्ण सिचुएशन को हासिल करने के लिए ही सरकार ने प्रदेश के 80 लाख घरों में शौचालय बनवाए हैं तो 1.2 करोड़ प्रधानमंत्री अन्न वितरण योजना के कार्ड बनवाए हैं ! 10.87 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए 42 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए गए वहीं प्रदेश की 46 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं प्रदेश में 24 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, इस तरह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेकों विकास कार्य हुए हैं! उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य मनसुख पट्टा सरपंच श्रीमती सुरंजन चैन सिंह बेरको उप सरपंच कन्हैया धारवैया सचिव जगत सिंह परस्ते पी सी ओ बूट सिंह मरावी पी सी ओ कमल सिंह चिचाम रोजगार सहायक महेंद्र साहू शिक्षक मनोहर सिंह मरावी शिक्षक भगवत प्रसाद उइके शिक्षक बुधराम बेरको शिक्षक पड़वार शिक्षिका श्रीमती कलारिन टांडिया शिक्षक बलराम धुर्वे कृषि विस्तार अधिकारी बेलिया जी लेंम्स प्रबंधक रूप नारायण सहित समस्त मेंबर गण समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं देवतुल्य ग्राम वासी उपस्थित रहे!!

Comments (0)
Add Comment