पर्यावरण दिवस पर एनएसयूआई ने रादुविवि में लगाएं पौधे

पेड़ पक्षियों और जानवरों को भी आश्रय प्रदान करते हैं: NSUI

पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

रेवांचल टाईम्स – जबलपुर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आम, सिंदूर,नीम सहित विभिन्न 15 प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया व सभी नागरिकों से प्रकृति के प्रति संकल्पित होने की अपील भी की।
इस मौके पर छात्रनेता अनुराग शुक्ला एवं शफी खान ने कहा कि पेड़ लगाने का एक मुख्य लाभ ये है कि वे हमें जीवन देने वाली आक्सीजन प्रदान करते हैं आक्सीजन की उपस्थिति के बिना जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है। पेड़ लगाना भी आवश्यक है क्योंकि उनमें हानिकारक गैसों अवशोषित करने शक्ति होती है कार्बन मोनो ऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों और वाहनों, उद्योगो द्वारा उत्सर्जित धुएं के कारण बढ़ते प्रदूषण को पेड़ो की उपस्थिति के कारण काफी हद तक नियंत्रित और शुद्ध किया जा सकता है।
पेड़ पर्यावरण का मुख्य अंग हैं साथ ही पेड़ पक्षियों और जानवरों को भी आश्रय प्रदान करते हैं सभी को वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना चाहिए उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए सिर्फ पौधारोपण नहीं बल्कि, इनका संरक्षण भी आवश्यक है इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपकुलसचिव अभयकांत मिश्रा,प्रकाश नाहर,राजेश यादव,प्रदेश सचिव अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, अभिषेक सेठी, शफी खान, अनुराग शुक्ला,अमित सिंह,युग ठाकुर,तनिष्क शर्मा,अनिकेत तिवारी,मो.वकार सहित अन्य मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment