स्थानीय भाषा में दी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में किए जा रहे नवाचार

 

मंडला 6 जनवरी 2024

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। जिले की प्रत्येक बैगा बस्तियों में शिविरों का आयोजन कर बैगा परिवारों को शासन की योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। बैगाओं को शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर नवाचार के रूप में स्थानीय भाषा का उपयोग किया जा रहा है। बैगानी भाषा में योजनाओं से संबंधित नारे तैयार किए गए हैं जो ग्राम स्तरीय दलों द्वारा बैगा बस्तियों के प्रमुख स्थलों पर लिखे जा रहे हैं। साथ ही बैगानी भाषा में फ्लेक्स, पंपलेट तथा पोस्टर तैयार किए गए हैं, जिनमें शासन के 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केन्द्रित योजनाओं की जानकारी है। प्रत्येक बैगा के घर तक पंपलेट का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। पंपलेट में सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गांव तक सड़क, घर तक बिजली, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, मोबाईल मेडीकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, मोबाईल नेटवर्क, मुफ्त राशन, मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, आयुष्मान भारत, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल एनीमिया, 100 प्रतिशत टीकाकरण, टीबी उन्मूलन, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के संबंध में जानकारी दी गई है।

Comments (0)
Add Comment