अंजनियां पुलिस चौकी को बिछिया थाने से संबद्ध करने की मांग

दैनिक रेवांचल टाइम्स अंजनियां।पुलिस चौकी अंजनियां का अनुविभाग नैनपुर से परिवर्तित कर बिछिया तथा थाना बम्हनी से परिवर्तित कर बिछिया करने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की गई है।गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार पुलिस थाने तथा चौकियों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण किया जा रहा है।जिसमें अंजनियां पुलिस चौकी में थाना बिछिया के ग्राम घोंट,रतनपुर,मेढ़ाताल,भवान,बरखेड़ा चौकी हिरदेनगर के ग्राम इमलिया डुंगरिया इमलियामाल हर्राभाट भावाजर लुटिया खर्राझर डुड़का जामुनटोला बघरौड़ी गोपांगी थाना खटिया के ग्राम बटवार को जोड़ा जाना एवं पुलिस चौकी अंजनियां के ग्राम नारा एवं जमुनिया को चौकी हिरदेनगर में जोड़ा जाना प्रस्तावित है।क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि ग्राम अंजनियां में लगभग 45 वर्ष से पुलिस चौकी संचालित है।जिसे पूर्व में थाना बम्हनी अनुविभाग नैनपुर से संबद्ध किया गया था।वर्तमान में भौगोलिक द्रष्टिकोण से संपूर्ण अंजनियां पुलिस चौकी क्षेत्र बिछिया विधानसभा का हिस्सा है।जिसका तहसील,जनपद कार्यालय बिछिया में स्थित है तथा विभिन्न शासकीय विभागों के अनुविभागीय कार्यालय बिछिया में ही स्थित हैं।परंतु पुलिस विभाग का अनुविभागीय कार्यालय अंजनियां से लगभग 55 किलोमीटर दूर नैनपुर में स्थित है।जिससे आम जनता को अपने पुलिस संबंधी कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यदि अंजनियां पुलिस चौकी को थाना बम्हनी से पृथ्क कर बिछिया में संबंध कर दिया जाता है तो अंजनियां से पुलिस थाना तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की दूरी केवल 20 किलोमीटर रह जाएगी।तथा अंजनियां क्षेत्र में होनी वाली घटना- दुर्घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आसानी और शीघ्रता से अंजनियां आ सकेंगे।

नागरिक मंच ने की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात-

नागरिक मंच अंजनियां के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक मंडला से मुलाकात कर अंजनियां पुलिस चौकी का थाना बम्हनी अनुविभाग नैनपुर होने से आमजनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया तथा मांग की कि केवल पुलिस संबधी कार्य के लिए अंजनियां क्षेत्र के लोगों को बम्हनी तथा नैनपुर जाना पड़ रहा।राजस्व न्यायालय सहित विभिन्न विभागों से संबंधी कार्यों के लिए बिछिया जाना पड़ता है।इस लिए अंजनियां पुलिस चौकी को बिछिया थाना व अनुविभाग से जोड़ा जाए जिससे आमजनता को असुविधा न हो।

Comments (0)
Add Comment