रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश में अबैध उत्तखन जोरो पर है खनन माफिया मन माफ़िक नदी नालों में बड़ी बड़ी मशीनों से दिन रात नदियों का सीना छलनी कर रहे है और जिम्मेदार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग जनप्रतिनिधि सब के साठगांठ स्व ही अबैध कारोबार कर पाना संभव हो पाता है।
रीवा के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू का उत्खनन एवं परिवहन जोरो पर, बड़े हादसे का दे रहा आमंत्रण और जिम्मेदार मौन नजर आ रहे आख़िर क्यों
वही रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के टमस नदी से रेत निकासी जोरो पर है है जहाँ पर जोन्हा कसियारी बरोहा के अन्न घाट से बोट लगाकर रेत निकाली जा रही है पूरे थाना क्षेत्र में खनिज माफियाओ, परिवहन माफियाओ,नशा कारोबारियों एवं दबंगो का बोलबाला है जिस गांव में देखो जहां देखो उधर नशा का कारोबार बहुत ही तेजी से फलफूल रहा है खुलेआम भड़रा टमस नदी घाट से चांदी टमस नदी घाट तक अवैध बालू निकाला एवं परिवहन किया जा रहा है। चाहे टमस नदी घाट का बालू हो या पहाड़ों से पत्थर,गिट्टी निकालना हो,चाहे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के क्रेसर से गिट्टी लाना हो किसी का लायल्टी नही होती है इसके बावजूद भी धड़ल्ले से परिवहन हो रहा है जिस पर बे रोकटोक निकाली जा रही है।सवाल यही की ये सब किसके संरक्षण से जो रात दिन फर्राटे मारते ट्रैक्टर हाइवा निकलते रहते है। जो सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहे अवैध उत्खनन, परिवहन और नशा का कारोबार पर रोक नहीं लग रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी टमस नदी के अधिकांश घाटो, से अबैध रेत की निकासी में स्थानीय प्रशासन के साठगांठ ओर सेवा शुल्क देकर ट्रैक्टर और हाइवा पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के सामने से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, जिसके लिए एक थाना प्रभारी का हमराह होता है जो सभी अवैध परिवहन,उत्खनन करने वालो से बसूली करता है बताया ये भी जाता है यदि किसी ने 5 दिन लेट चढ़ोत्तरी करने में कर देता है तो ट्रैक्टर या हाइवा थाने में खड़े हो जाते है। इस तरह से तराई क्षेत्र के प्रत्येक थानों में खेल होता है जिनके कारनामो का कई बार खबर के माध्यम से प्रकाशन भी किया जा चुका है इसके बावजूद भी जिला कलेक्टर तथा रीवा एसपी के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। बता दे कि पूर्व में कोनी ग्राम पंचायत सहित कई गांवों में अवैध बालू के उत्खनन से हादसे हो चुके है फिर भी प्रशासन सचेत नही हो रहा है। क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है प्रशासन। अभी हाल ही में दिनांक 18 फरवरी 2025 को रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुईया स्थित दादर मोड़ ग्राम मरहा में मिट्टी और पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के चलते ट्रक के ठोकर से एक ही परिवार के चार युवकों की जान चली गई और एक बुरी तरह से घायल हो गया है इसके बाद भी प्रशासन अतरैला थाना क्षेत्र में किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है। अब देखना यही होगा कि अबैध रेत के विरूद्ध और अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन पर कार्यवाही होगी या यूं ही अतरैला पुलिस के संरक्षण में रेत का अबैध कारोबार व अवैध बालू का उत्खनन एवं परिवहन जारी रहेगा।